आईपीओ हमेशा से ही निवेशकों के लिए पैसा कमाने का एक सुनहरा मौका रहा है, क्योंकि आईपीओ कुछ दिनों में ही आपके पैसे को दोगुना करने की क्षमता रखता है। इसलिए आज हम जानेंगे कि आईपीओ में आवेदन कैसे करें?
इसमें कोई शक नहीं है कि आप आईपीओ में निवेश कर बहुत कम समय में अच्छा पैसा कमा सकते है लेकिन किसी भी आईपीओ में निवेश करने से पहले उसकी अच्छे से रिसर्च करले, क्योंकि बहुत ऐसे आईपीओ भी मार्केट में आए जिन्होंने निवेशकों को बहुत नुकसान करवाया है। इसलिए सोच विचार कर सही आईपीओ ही में निवेश करे।
अभी हम यह समझते है कि आईपीओ में आवेदन कैसे करें?…
How to Invest in IPO in Hindi
हम भारत में विभिन्न तरीकों से किसी भी आईपीओ में आवेदन कर सकते हैं। आईपीओ में आवेदन कैसे करें? ये समझने से पहले आपके पास एक डीमेट खाता होना ज़रूरी है, क्योंकि जब आप किसी आईपीओ में निवेश करते हैं, तो शेयर्स आपके डीमेट खाते में ही आते हैं। अगर आपके पास डीमेट खाता है तो यह अच्छी बात है, लेकिन अगर नहीं है तो आप किसी भी ब्रोकर के पास अपना डीमेट खाता खोल सकते हैं।
अभी हम आईपीओ के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? इस पर बात करते है, फिर इसके बाद हम इसका ऑफलाइन तरीका भी जानेंगे। तो चलिए समझते है। ….
आईपीओ में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
इंटरनेट के विस्तार से अब चीजे आसान हो गयी है, पहले आईपीओ में आवेदन करने के लिए बहुत कोशिश करनी पड़ती है लेकिन अब ज़माना बदल गया है। अभी अगर आपके पास सिर्फ एक मोबाइल है जो कि सभी के पास होता है तो आप आसानी से अपने घर पर रहकर ही आईपीओ के लिए आवेदन कर सकते है।
ठीक है फिर, अभी आईपीओ में आवेदन करने समझ लेते है….
रुको, किसी भी आईपीओ में आवेदन करने से पहले कुछ चीजे समझनी होगी, तो समझते है फिर देर किस बात की है।
- किसी भी आईपीओ में आवेदन के लिए आपके पास एक डीमैट & ट्रेडिंग खाता होना चाहिए, जिससे कि आईपीओ मिलने पर उसमें वह शेयर्स रखे जा सके।
- जब आप किसी में आवेदन करते है तो आपको आईपीओ के लिए पैसे देने होते है, यह पैसे आपके द्वारा आईपीओ में आवेदन किए गए लोट पर निर्भर करता है। कि आप उस आईपीओ के कितने लोट खरीद रहे है इसलिए उसी मात्रा में आपके बैंक खाते में पैसा होना अनिवार्य है।
अब अगर आपके पास ये दोनों चीजे मौजूद है तो आप आईपीओ आवेदन कर सकते है, और अगर नहीं है तो किसी भी ब्रोकर से अपना डीमैट & ट्रेडिंग खाता खुलवा ले। लेकिन ध्यान रहे डीमैट & ट्रेडिंग खोलने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते और पैनकार्ड से जुड़ा होना चाहिए।
इसके अलावा अगर आपके पास बैंक खाता नहीं है तो आप नजदीकी किसी भी बैंक में खाता खुलवा सकते है। इन आवश्यकताओं को पूरा करने के बाद, आप आईपीओ में आवेदन करने के लिए तैयार है… अभी हम आईपीओ में आवेदन करने के सभी तरीको को समझेंगे…
ASBA के माध्यम से आईपीओ में आवेदन कैसे करे?
ASBA के माध्यम से आईपीओ में आवेदन कैसे करे? इसे समझने से पहले हमें यह समझना होगा कि ASBA क्या होता है? ASBA एक ऐसा एप्लीकेशन है जो आपके पैसे को आपके खाते में ही ब्लॉक कर देता है, चलो इसे आसान भाषा में समझते है।
जब आप ASBA के माध्यम से किसी भी आईपीओ में आवेदन करते है तो आपको उसका भुगतान करना होता है, भुगतान पूरा होने पर, जितने पैसे आप भुगतान करते है उतना पैसा आपके खाते में ब्लॉक हो जाता है यानि वह पैसा आपके खाते से कही जाता नहीं है लेकिन आप इस पैसे का इस्तेमाल नहीं कर सकते है।
यह पैसा इसलिए ब्लॉक किया जाता है कि अगर आपको आईपीओ मिल जाता है तो वह ब्लॉक राशि आपके खाते से कट जाती है और शेयर्स आपके डीमैट खाते में आ जाते है, वही दूसरी अगर आपको आईपीओ आवंटित नहीं होता है तो वह पैसा आपका अनब्लॉक कर दिया है जिसे आप कही भी इस्तेमाल कर सकते है।
- अपने किसी भी बैंक के नेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉगिन करे।
- लॉगिन करने के बाद आईपीओ टैब पर क्लिक करे।
- अभी आपको सभी आईपीओ दिख जायेंगे, जिनमे अभी आवेदन हो रहे है।
- आप जिस आईपीओ में निवेश करना चाहते है उस पर क्लिक करे।
- फिर एक नई विंडो खुलेगी, जिसमे आपको सभी जानकारी भरनी है जैसे लोट, निवेशक श्रेणी और प्राइस आदि।
- सभी जानकारी भरने के बाद भुगतान करे, भुगतान होने पर निश्चित राशि आपके बैंक खाते में ब्लॉक हो जायेगी।
इसके साथ ही आप ASBA के माध्यम से अपने ब्रोकर के ट्रेडिंग पोर्टल से भी आईपीओ के लिए आवेदन कर सकते है।
अभी आप समझ गए होंगे कि ASBA के माध्यम से आईपीओ में आवेदन कैसे करे? अभी समझते है कि युपीआई के माध्यम से आईपीओ में आवेदन कैसे करें?
UPI के माध्यम से आईपीओ में आवेदन कैसे करें?
यूपीआई भुगतान करना बहुत आसान हो गया है, अभी तो अगर आप मार्केट से 100 रुपये का भी कोई सामान लेते है तो यूपीआई से ही पेमेंट करते है।
लेकिन क्या आप जानते है कि युपीआई की मदद से आप आईपीओ में भी आवेदन कर सकते है?
युपीआई के माध्यम से आईपीओ में आवेदन करने के लिए आपके पास एक यूपीआई आईडी होना आवश्यक है, अगर नहीं है तो प्ले स्टोर पर जाकर अपने किसी भी बैंक का यूपीआई ऐप या भीम यूपीआई ऐप डाउनलोड करे।
यूपीआई ऐप इनस्टॉल करने के बाद अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की मदद से रजिस्टर करे, फिर आपको एक यूपीआई आईडी मिल जाएगी। जिसकी मदद से आप कही भी भुगतान कर सकते है।
अभी अगर आपका यूपीआई आईडी बन गया है तो अपने ब्रोकर की वेबसाइट पर लॉगिन करे, फिर आपको आईपीओ का टैब दिखायी देखा, जिसमे आप वह सभी आईपीओ देख पाएंगे जिनमे अभी आवेदन किया जा सकता है।
आईपीओ के लिए आवेदन करते समय कुछ जानकारी माँगी जाती है जहां आपको सही जानकारी भरनी है और फिर यूपीआई की मदद से भुगतान कर देना है।
भुगतान पूरा होने पर आपका पैसा ब्लॉक हो जाएगा, और आईपीओ मिलने पर वह पैसा आपके खाते से कट जाएगा और शेयर्स आपके डीमैट खाते में पहुंच जायेंगे। लेकिन अगर आपको आईपीओ नहीं मिलता है तो वह पैसा अनब्लॉक कर दिया जायेगा , जिसे आप कही भी इस्तेमाल कर सकते है।
आईपीओ में ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
अभी के समय में सभी लोग ऑनलाइन के माध्यम से आईपीओ में आवेदन करते है, लेकिन क्या आईपीओ में ऑफलाइन भी आवेदन किया जा सकता है?
इसका जबाव है हां, आप ऑफलाइन के माध्यम से भी किसी भी आईपीओ में आवेदन कर सकते है। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको एनएसई की वेबसाइट पर जाना है और ASBA ई-फॉर्म डाउनलोड करना है।
- सबसे पहले https://ipoforms.nseindia.com/issueforms/html/index.jsp एनएसई की वेबसाइट पर जाए।
- अव यहां पर आपको New Registration का टैब दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।
- New Registration पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी, जहां आपको सभी जानकारी सही – सही भरनी है। यह Registration फॉर्म सिर्फ एक बार ही भरने की आवश्यकता होती है।
- फॉर्म भरने के बाद Save पर क्लिक करना है, अभी आप ASBA ई-फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।
- ASBA ई-फॉर्म का प्रिंटआउट निकलबाकर उसको भरे और नजदीकी बैंक या स्टॉक ब्रोकर के ऑफिस में आईपीओ राशि के चेक के साथ जमा कर दे।
क्या दो डीमैट खातों से आईपीओ में आवेदन किया जा सकता है?
आईपीओ मिलना बहुत ही लक की बात होती है, क्योंकि बहुत से निवेशक है जिन्होंने कई बार आईपीओ में आवेदन किया होगा, लेकिन आईपीओ नहीं मिला होगा।
ऐसा इसलिए होता है, कि अगर कोई आईपीओ निवेशकों को निवेश के आधार पर बेहतर लगता है तो उसमें बहुत अधिक मात्रा में आवेदन किए जाते है जिस बजह से सभी को शेयर्स नहीं मिल पाते है।
जिस कारण से निवेशक सोचता है कि दो डीमैट से आवेदन करते है, लेकिन ऐसा संभव नहीं है आप एक पैनकार्ड पर सिर्फ एक ही आवेदन कर सकते है।
इसलिए आपके पास कितने भी डीमैट खाते क्यों न हो आप एक आईपीओ में सिर्फ एक ही बार आवेदन कर सकते है। अगर आप अलग – अलग डीमैट खाते से आवेदन करने की कोशिश करते है तो आपका आवेदन स्वत: ही खारिज कर दिया जायेगा।
अगर आप किसी आईपीओ में एक से ज्यादा आवेदन करना चाहते है तो सिर्फ एक ही रास्ता है, वह कि अगर आपके परिवार में किसी के पास डीमैट खाते है तो आप उस खाते से भी आवेदन कर सकते है।
आईपीओ में आवेदन करने का समय
किसी भी आईपीओ में पहले उसकी अच्छे से जांच करले कि वह आईपीओ निवेश के लिए सही है या नहीं।
अव, अगर आपको लगता है कि इस आईपीओ में निवेश करना सही है तो आप सुबह 10 बजे से आईपीओ में आवेदन कर सकते है।
- जिस दिन आईपीओ में आवेदन शुरु होते है उस दिन आप सुबह 10 बजे से मार्केट सेशन तक आवेदन कर सकते है।
- इसके पश्चात अगले दिनों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कभी भी आवेदन कर है।
- आवेदन करने के बाद समय – समय पर अपने आवेदन की स्थिति जांचते रहे कि आपको आईपीओ मिला है या नहीं।
निष्कर्ष
अगर आप कम समय में किसी आईपीओ में निवेश कर अच्छा पैसा कमाने चाहते है तो आईपीओ में आवेदन करने से पहले सुनिश्चित करले कि आप जिस आईपीओ में आवेदन करने से रहे है उसकी अच्छे से रिसर्च कर ली है।
क्योंकि मार्केट में कई ऐसे भी आईपीओ आए है जिन्होंने लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों का नुकसान किया है, इसलिए सभी आईपीओ में निवेश करने से बचे और समझे कि कौन – सा आईपीओ निवेश के लिए सही है।
हमें उम्मीद है कि “आईपीओ में आवेदन कैसे करें” इसका जबाव आपको मिल गया हो गया होगा, तो अगर आपको जबाव मिल गया है फिर इसे शेयर कर दूसरो लोगो तक भी पहुंचाने में हमारी मदद करे।